अनियंत्रित इंडिको ने चार रौंदा
वाराणसी : एक अनियंत्रित टाटा इंडिगो कार टैक्सी संख्या -UP 65CT 2511 वाराणसी जक्शन स्टेशन पर मेन एंट्री पोर्च में रेलिंग तोड़ते हुए घुस गई।जिसमें पाँच लोगों की जख़्मी होने की सूचना मिली है। पाँच में से तीन एक ही परिवार से है। सभी घायलों का इलाज कबीर चौरा स्थित जिला अस्पताल में चल रहा है। टैक्सी स्टेशन प्रीपेड टैक्सी बूथ की थी जो राजेश यादव के नाम से निबंधित है।
उक्त गाड़ी प्रीपेड से निकल रही थी तभी अचानक एक बाइक सवार विकास नंद पांडेय(35वर्ष) अचानक कार के सामने आ गए। जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर स्टेशन के मुख्य द्वार के रेलिंग तोड़ते हुए स्टेशन के बुकिंग हॉल के बाहर घुस गयी। उस हाल के बाहर चिरईगांव के कोटमा कपिलधारा के जमुना प्रसाद गुप्ता अपनी पत्नी,बच्चे और बहन के साथ बुकिंग हाल के बाहर बैठे थे। कार इन्हें हिट करते हुए रुक गयी। जिससे मीरा देवी(40वर्ष), दिव्या गुप्ता(21वर्ष) आशा गुप्ता 40 वर्ष घायल हो गए। बगल में ही बैठे रिक्शा चालक मंगरु के भी सर में चोट लगी है। इन सभी को बेहतर इलाज के लिए कबीर चौरा अस्पताल में भर्ती किया गया है। बाइक सवार को भी पैर में चोट लगी है इसका भी इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।
रिपोर्ट तौफीक खान