वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन की तरफ से कंबल वितरण का कार्यक्रम

वूमेंस स्पिरिट  क्रिएशन की तरफ से कंबल वितरण का कार्यक्रम

वाराणसी / नव वर्ष क शुभ अवसर पर 1 जनवरी 2021दिन शुक्रवार को सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनी जायसवाल जी के द्वारा सभी जरूरतमंद रिक्शा चालक वालो को  भरत मिलाप मैदान नाटी इमली में कंबल एवम शर्ट  वितरण कराया गया और सभी का मिठाई खिला कर नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई  इस कार्यक्रम में संस्था की सभी सदस्य आरती, कविता जयसवाल  कोषाध्यक्ष ,अनुपमा जयसवाल  सेक्रेटरी ,वंदना जयसवाल, पूजा जायसवाल रीना जी  अशोक जी राजेश जायसवाल संतोष अग्रवाल  द्वारा सहयोग दिया गया आदि   और अध्यक्षा सोनी जायसवाल जी ने 
आज के दिन सभी  को शुभकामना देते हुए बधाई दी और कहा कि  नव वर्ष 2021 हम सभी क जीवन मै नई खुशियां लेकर आया और कॉरोना से मुक्ति दिलाए सबकी आर्थिक स्तिथि अच्छी हो और सभी का जीवन  खुश मय हो और सबके दुख दूर हो

 रिपोर्ट तौफीक खान