Ram Mandir:अयोध्या के कारसेवकों के लिए काशी में होगा अनुष्ठान,देशभर के 400 संत होंगे शामिल

Ram Mandir:अयोध्या के कारसेवकों के लिए काशी में होगा अनुष्ठान,देशभर के 400 संत होंगे शामिल

वाराणसी l अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय हो गई है.साल 2024 के जनवरी महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन में शामिल होंगे. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी में देशभर के संत राम मंदिर आंदोलन के कारसेवकों के आत्मा की शान्ति के लिए बड़ा अनुष्ठान करेंगे. अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने इसका ऐलान किया है.बकायदा इसको लेकर संतो ने वाराणसी में बैठक भी की हैं.

स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने बताया कि 2 नवम्बर 2023 को काशी विश्वनाथ मंदिर में कारसेवकों के आत्मा की शांति की लिए महारुद्राभिषेक करेंगे.इस आयोजन में देशभर के अलग अलग जगहों से 400 से अधिक संत इस आयोजन में शामिल होंगे.इसके अलावा 101 ब्राह्मण इस आयोजन के साक्षी बनेंगे और इस अनुष्ठान को पूरा कराएंगे.इस आयोजन में अखिल भारतीय संत समिति और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सयुंक्त संयोजन में होगा.

डेढ़ दर्जन से अधिक की हुई थी मौत

बताते चलें कि 2 नवम्बर 1990 को अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाई गई थी.उस समय इस घटना में सरकारी आंकड़े के मुताबिक करीब डेढ़ दर्जन लोग मारे गये थे.जिसमे कोठारी बंधु भी शामि थे.इस घटना के बाद 4 नवम्बर 1990 को सभी शहीद कारसेवकों का अंतिम संस्कार हुआ.इसके बाद उनके अस्थियों को देश के अलग अलग जगहों पर ले जाया गया.इन्ही कारसेवकों के आत्मा की शांति के लिए 2 नवम्बर 2023 को काशी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में बड़ा आयोजन होने जा रहा है.