एसटीएफ और थानाध्यक्ष बबुरी की तत्परता से,520 किलो अवैध गांजा सप्लायर चढ़ा पुलिस के हत्थे...

एसटीएफ और थानाध्यक्ष बबुरी की तत्परता से,520 किलो अवैध गांजा सप्लायर चढ़ा पुलिस के हत्थे...

यूथ चॉइस से तौफ़ीक़ खान

          बबुरी चंदौली/  जनपद में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए कप्तान अमित कुमार के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मुखबिर के खास सूचना पर जनपद के होनहार थाना प्रभारी बबुरी सत्येंद्र विक्रम सिंह ने वाहन चेकिंग के दौरान लेवा तिराहे से घेराबंदी करते हुए 520 किलो अवैध गांजा बरामद किए ।ज्ञात हो कि 520 किलो अवैध गांजा कंटेनर में रखकर आंध्र प्रदेश से भदोही बेचने के लिए ले जा रहे चार अभियुक्त इमरान लियाकत हरिवंश और दीपक को बबुरी पुलिस और एसटीएफ कि संयुक्त प्रयास से गिरफ्तार किया गया है मीडिया के सामने पेश करते हुए एडिशनल एसपी चंदौली ने बताया कि इन

अभियुक्तों के ऊपर जनपद व जनपद के बाहर विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में पूर्व में मुकदमा पंजीकृत था जिसको लेकर एसटीएफ और जनपद की पुलिस खोजबीन कर रही थी आज मुखबिर की सूचना पर बबुरी पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी बबुरी सत्येंद्र विक्रम सिंह सब इंस्पेक्टर एसटीएफ से सत्येंद्र विक्रम सिंह कॉन्स्टेबल नीरज कांस्टेबल अनिल शैलेंद्र प्रदीप और थाना बबुरी से कांस्टेबल राहुल कांस्टेबल गौरव और कांस्टेबल अंकित शामिल रहे ज्ञात हो कि लगातार थानाध्यक्ष बबुरी के द्वारा अपराधियों पर कड़ा प्रहार जारी है इनके कार्य से कप्तान अमित कुमार भी काफी प्रभावित हैं।